Wednesday, July 21, 2021

Mr and Mrs perfect ( गौरव कुमार )


उपन्यास / Mr and Mrs perfect
लेखक / गौरव कुमार
समीक्षा / जयदेव चावरिया



कहानी शुरू होती हैं अनुज सिंह से जो दसवीं पास करके, आगे की पढ़ाई के लिए पटना जा रहा होता हैं की बस में कुछ लोग एक लड़की ( जिसका नाम प्रभा ) को छेड़ रहे होते हैं और लड़की के बस से उतने के बाद वह लोग लड़की का पीछा करने लग जाते है। 
यह सब अनुज किसी तरह पुलिस की मदद से लड़की को बचा लेता है ।

उसके बाद अनुज और प्रभा दोनो अच्छे दोस्त बन जाते है अनुज कैसे ना कैसे करके, प्रभा के घर में घुस जाता है और प्रभा के घर वाले अनुज को अपने परिवार के तरह मानने लग जाते हैं।

उसके बाद प्रभा को पेपर दिलाने के लिए, अनुज राँची ले जाता हैं, वहा अनुज की बहन कुसुम उसे अपने घर बुला लेती हैं कुसुम के घर वाले अनुज और प्रभा को उसकी गर्लफ्रेंड समझते हैं पर अनुज उन्हे बताता हैं की प्रभा सिर्फ उसकी अच्छी दोस्त हैं । 

पटना वापस आने के बाद अनुज के उपर एक लड़की जिसका नाम आशीष चौधरी उसे गलतफहमी हो जाती है की अनुज उसे छेड़ रहा हैं अनुज कैसे ना कैसे करके अपने आपको वहा से बचा लेता है उसके बाद लड़की को पता चलता है की अनुज एक बहुत अच्छा लड़का हैं लड़की अनुज को सॉरी बोलकर ’आई लव यू ’ बोल देती हैं लड़की अनुज को नंबर देकर चली जाती हैं। 

फिर शुरू होती है पंगा एक तरफ प्रभा व दूसरी तरफ आशीष चौधरी अनुज  को दोनो लड़कियों को समय देना है पर अनुज ज्यादा समय प्रभा को देता हैं ।

दूसरी तरफ प्रभा को भी प्रीतम से प्यार हो जाता है दोनों की शादी तारीख भी तय हो जाती है ।

अनुज के दिल कई ना कई प्रभा बसती हैं और प्रभा के दिल में अनुज पर दोनो इस बात से अनजान हैं।

//////////////////////////

क्या प्रभा व प्रीतम की शादी हो सकी ?

क्या हुआ अनुज व आशीष चौधरी के रिश्ते का ? 

क्या प्रभा व अनुज दोनो एक दूसरे को अपने दिल की बात बता सके ?

क्या अनुज ने प्रभा की शादी हो जाने दी ?

अनुज ने प्रभा व आशीष चौधरी में से किसे चुना ?

आशीष चौधरी अनुज का प्यार पा सकी ?

क्या प्रभा अनुज के प्यार को ठुकराके प्रीतम से शादी कर लेगी ?

इन सभी सवालों के जवाब आपको लेखक गौरव कुमार द्वारा लिखित उपन्यास Mr and Mrs perfect में मिलेंगे ।

Mr and Mrs perfect उपन्यास बहुत अच्छा लगा। वैसे में लव स्टोरी वाले उपन्यास कम ही पढ़ता हूं पर Mr and Mrs perfect उपन्यास जब आप लेकर बैठते हैं तो अपने आपको उपन्यास को पूरा पढ़े रहे नहीं पायेंगे। 

Check this out: Mr. and Mrs. Perfect (Hindi Edition) by Gaurav Kumar https://www.amazon.in/dp/B07NJ6JZWT/ref=cm_sw_r_wa_awdo_12K220WXJQA3PEAB99T5

https://applinks.kukufm.com/ajpywRpzq6ecWsX86












No comments:

Post a Comment