Friday, August 13, 2021

दंगा ( सुरेश चौधरी )

उपन्यास / दंगा 
लेखक / सुरेश चौधरी
समीक्षा / जयदेव चावरिया 




कहानी शुरू होती शकुन से जो एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ती हैं शकुन की जिंदगी एकदम बढ़िया चल रही थी की जब तक शहर में दंगे नही हुए। 

विधायक शंभू नाथ एक ऐसा राजनेता जो गिरगिट की तरह रंग बदलता था जो चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है ।

शहर में अचानक दंगे होने के कारण शुकन के पिता मारे जाते है और कुछ दिन बाद मां भी भगवान के पास चली जाती हैं माता पिता के चले जाने के बाद भाई बहनों के भार शुकन के कंधे पर आ जाता हैं जिसके कारण शुकन मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई छोड़नी पड़ती है । अपने भाई बहनों के लिए शुकन को अस्पताल में नर्स का काम करना पड़ता हैं 

समीर जो शकुन से बहुत प्यार करता था और शादी करना चाहता था । 

पर शकुन अपनी जिम्मेदारियों से भागना नहीं चाहती थी । क्योंकि वह जानती थी अगर उसने शादी कर ली तो । उसके छोटे भाई बहनों का क्या होगा ? इसलिए शकुन समीर से शादी नहीं करना चाहती थी।

जैसे जैसे शुकन के भाई बहन बड़े होते गए । की सबकी शादी हो गई । फिर एक दिन शुकन के दोनो भाईयों ने शुकन को जलील करके घर से बाहर निकाल दिया हैं । 

उसके बाद हालत एकदम बदल जाते हैं शुकन किसी कारणवश राजनीति में आ जाती हैं । 

विधायक शंभू नाथ को शुकन को परेशान करने लग जाता हैं पर शुकन हार नही मानती । 

राजनीति एक ऐसी दलदल है जिससे आदमी जितना  बाहर निकलना चाहें, वह उसमे उतना ही अंदर दस्ता जाता हैं।

/////////////////////////

शुकन के माता पिता के मर जाने के बाद शुकन को किन किन समस्या का सामना करना पड़ा ?

विधायक शंभू नाथ ने चुनाव जीतने के लिए आखिर क्या हथकंडा अपनाया ?

क्या शुकन के दिल में भी समीर के लिए प्यार था ?

क्या शुकन व समीर के बीच प्यार परवान चढ़ सका ? क्या दोनो की शादी हो सकी ?

शुकन के भाई ने आखिर क्यों शुकन को जलील करके घर से बाहर निकाला ?

शुकन राजनीति में क्यों आई ? 

क्या शुकन विधायक शंभू नाथ से अपने आपको को बचाने में कामयाब हो सकी ?

क्या शुकन अपने माता पिता के हत्यारे से बदला लेने के लिए राजनीति में आई थी ?

///////////////////////////

इन सभी सवालों के जवाब आपको लेखक सुरेश चौधरी द्वारा लिखित उपन्यास दंगा में मिलेंगे ।
 
///////////////////////

दंगा उपन्यास सुरेश चौधरी  सर द्वारा लिखा गया है जोकि मुझे पसंद आया । बाकी सबकी अपनी अपनी पसंद।