Friday, August 13, 2021

दंगा ( सुरेश चौधरी )

उपन्यास / दंगा 
लेखक / सुरेश चौधरी
समीक्षा / जयदेव चावरिया 




कहानी शुरू होती शकुन से जो एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ती हैं शकुन की जिंदगी एकदम बढ़िया चल रही थी की जब तक शहर में दंगे नही हुए। 

विधायक शंभू नाथ एक ऐसा राजनेता जो गिरगिट की तरह रंग बदलता था जो चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है ।

शहर में अचानक दंगे होने के कारण शुकन के पिता मारे जाते है और कुछ दिन बाद मां भी भगवान के पास चली जाती हैं माता पिता के चले जाने के बाद भाई बहनों के भार शुकन के कंधे पर आ जाता हैं जिसके कारण शुकन मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई छोड़नी पड़ती है । अपने भाई बहनों के लिए शुकन को अस्पताल में नर्स का काम करना पड़ता हैं 

समीर जो शकुन से बहुत प्यार करता था और शादी करना चाहता था । 

पर शकुन अपनी जिम्मेदारियों से भागना नहीं चाहती थी । क्योंकि वह जानती थी अगर उसने शादी कर ली तो । उसके छोटे भाई बहनों का क्या होगा ? इसलिए शकुन समीर से शादी नहीं करना चाहती थी।

जैसे जैसे शुकन के भाई बहन बड़े होते गए । की सबकी शादी हो गई । फिर एक दिन शुकन के दोनो भाईयों ने शुकन को जलील करके घर से बाहर निकाल दिया हैं । 

उसके बाद हालत एकदम बदल जाते हैं शुकन किसी कारणवश राजनीति में आ जाती हैं । 

विधायक शंभू नाथ को शुकन को परेशान करने लग जाता हैं पर शुकन हार नही मानती । 

राजनीति एक ऐसी दलदल है जिससे आदमी जितना  बाहर निकलना चाहें, वह उसमे उतना ही अंदर दस्ता जाता हैं।

/////////////////////////

शुकन के माता पिता के मर जाने के बाद शुकन को किन किन समस्या का सामना करना पड़ा ?

विधायक शंभू नाथ ने चुनाव जीतने के लिए आखिर क्या हथकंडा अपनाया ?

क्या शुकन के दिल में भी समीर के लिए प्यार था ?

क्या शुकन व समीर के बीच प्यार परवान चढ़ सका ? क्या दोनो की शादी हो सकी ?

शुकन के भाई ने आखिर क्यों शुकन को जलील करके घर से बाहर निकाला ?

शुकन राजनीति में क्यों आई ? 

क्या शुकन विधायक शंभू नाथ से अपने आपको को बचाने में कामयाब हो सकी ?

क्या शुकन अपने माता पिता के हत्यारे से बदला लेने के लिए राजनीति में आई थी ?

///////////////////////////

इन सभी सवालों के जवाब आपको लेखक सुरेश चौधरी द्वारा लिखित उपन्यास दंगा में मिलेंगे ।
 
///////////////////////

दंगा उपन्यास सुरेश चौधरी  सर द्वारा लिखा गया है जोकि मुझे पसंद आया । बाकी सबकी अपनी अपनी पसंद। 













Wednesday, July 21, 2021

जाल ( विकास सी एस झा )

उपन्यास / जाल
लेखक / विकास सी एस झा
समीक्षा / जयदेव चावरिया




कहानी शुरू होती है चंद्रशेखर त्यागी से जो अपने दोस्तो के साथ पार्टी कर रहा होती हैं। की जब ही उसके फोन पर की किसी जतिन खन्ना का वॉट्सएप मैसेज आता है। जिसमे लिखा होता है की उसकी जान को खतरा है ।

चंद्रशेखर त्यागी पार्टी को बीच में छोडकर जैसे जतिन के फ्लैट पर पहुंचता है तो उसे ड्राइंग रूम में पैसों से भरा हुआ बैग मिलता है और उसकी खुद की रिवाल्वर मिलती है रिवाल्वर उठाके जैसे ही वह कमरे में दाखिल होता है कमरे के अंदर जतिन की लाश मिलती है अभी त्यागी कुछ सोच ही रहा होता है की जब ही पुलिस आ जाती हैं और त्यागी को जतिन के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कर लेती हैं। 

अब आते है दूसरे मर्डर केस पर उर्वशी कालरा जिसका खून कर दिया गया और पुलिस को मौका ए वारदात पर उर्वशी कालरा का पति आकाश कालरा मिलता है मौका ए वारदात उसकी मौजूदगी व उसकी पर्सनल रिवाल्वर का होना। इस बात की पुष्टि करता है की आकाश कालरा ने ही अपनी पत्नी उर्वशी कालरा का मर्डर किया है पुलिस आकाश कालरा को उर्वशी कालरा के कत्ल के इल्जाम में गिरफ्तार कर लेती है।

////////////////////////////

जतिन खन्ना का मर्डर आखिर किसने किया ?

जतिन खन्ना कौन था ? आखिर उसका मर्डर क्यों किया गया ?

चंद्रशेखर त्यागी को कौन में फंसाना चाहता था ?

क्या चंद्रशेखर त्यागी अपने आप को बेगुनाह साबित कर सका ?

उर्वशी कालरा का मर्डर क्या उसके पति आकाश कालरा ने किया था ?

या आकाश कालरा को भी किसी जाल में फंसाया गया ?

क्या चंद्रशेखर त्यागी उर्वशी कालरा मर्डर केस हल कर सका ?

जतिन खन्ना के फ्लैट पर मौका ए वारदात पर पुलिस का पहुंचना क्या इत्तेफाक था ? क्या कातिल द्वारा बिछाया जाल ?

/////////////////////////////

इन सभी सवालों के जवाब आपको लेखक विकास सी एस झा द्वारा लिखित उपन्यास ( जाल ) में मिलेंगे ।

//////////////////////////////

जाल उपन्यास लेखक का लेखक का पहला उपन्यास है। उपन्यास पढ़कर ऐसा कई भी नहीं लगता हैं। यह लेखक का पहला उपन्यास है । जाल उपन्यास मुझे बहुत अच्छा लगा । 









Mr and Mrs perfect ( गौरव कुमार )


उपन्यास / Mr and Mrs perfect
लेखक / गौरव कुमार
समीक्षा / जयदेव चावरिया



कहानी शुरू होती हैं अनुज सिंह से जो दसवीं पास करके, आगे की पढ़ाई के लिए पटना जा रहा होता हैं की बस में कुछ लोग एक लड़की ( जिसका नाम प्रभा ) को छेड़ रहे होते हैं और लड़की के बस से उतने के बाद वह लोग लड़की का पीछा करने लग जाते है। 
यह सब अनुज किसी तरह पुलिस की मदद से लड़की को बचा लेता है ।

उसके बाद अनुज और प्रभा दोनो अच्छे दोस्त बन जाते है अनुज कैसे ना कैसे करके, प्रभा के घर में घुस जाता है और प्रभा के घर वाले अनुज को अपने परिवार के तरह मानने लग जाते हैं।

उसके बाद प्रभा को पेपर दिलाने के लिए, अनुज राँची ले जाता हैं, वहा अनुज की बहन कुसुम उसे अपने घर बुला लेती हैं कुसुम के घर वाले अनुज और प्रभा को उसकी गर्लफ्रेंड समझते हैं पर अनुज उन्हे बताता हैं की प्रभा सिर्फ उसकी अच्छी दोस्त हैं । 

पटना वापस आने के बाद अनुज के उपर एक लड़की जिसका नाम आशीष चौधरी उसे गलतफहमी हो जाती है की अनुज उसे छेड़ रहा हैं अनुज कैसे ना कैसे करके अपने आपको वहा से बचा लेता है उसके बाद लड़की को पता चलता है की अनुज एक बहुत अच्छा लड़का हैं लड़की अनुज को सॉरी बोलकर ’आई लव यू ’ बोल देती हैं लड़की अनुज को नंबर देकर चली जाती हैं। 

फिर शुरू होती है पंगा एक तरफ प्रभा व दूसरी तरफ आशीष चौधरी अनुज  को दोनो लड़कियों को समय देना है पर अनुज ज्यादा समय प्रभा को देता हैं ।

दूसरी तरफ प्रभा को भी प्रीतम से प्यार हो जाता है दोनों की शादी तारीख भी तय हो जाती है ।

अनुज के दिल कई ना कई प्रभा बसती हैं और प्रभा के दिल में अनुज पर दोनो इस बात से अनजान हैं।

//////////////////////////

क्या प्रभा व प्रीतम की शादी हो सकी ?

क्या हुआ अनुज व आशीष चौधरी के रिश्ते का ? 

क्या प्रभा व अनुज दोनो एक दूसरे को अपने दिल की बात बता सके ?

क्या अनुज ने प्रभा की शादी हो जाने दी ?

अनुज ने प्रभा व आशीष चौधरी में से किसे चुना ?

आशीष चौधरी अनुज का प्यार पा सकी ?

क्या प्रभा अनुज के प्यार को ठुकराके प्रीतम से शादी कर लेगी ?

इन सभी सवालों के जवाब आपको लेखक गौरव कुमार द्वारा लिखित उपन्यास Mr and Mrs perfect में मिलेंगे ।

Mr and Mrs perfect उपन्यास बहुत अच्छा लगा। वैसे में लव स्टोरी वाले उपन्यास कम ही पढ़ता हूं पर Mr and Mrs perfect उपन्यास जब आप लेकर बैठते हैं तो अपने आपको उपन्यास को पूरा पढ़े रहे नहीं पायेंगे। 

Check this out: Mr. and Mrs. Perfect (Hindi Edition) by Gaurav Kumar https://www.amazon.in/dp/B07NJ6JZWT/ref=cm_sw_r_wa_awdo_12K220WXJQA3PEAB99T5

https://applinks.kukufm.com/ajpywRpzq6ecWsX86












Friday, July 16, 2021

विकास और केशव पंडित ( शगुन शर्मा )

उपन्यास / विकास और केशव पंडित
लेखक /शगुन शर्मा
समीक्षा / जयदेव चावरिया 


















"विकास" झील-सी नीली और गहरी आंखों वाला लड़का बोला-"तुमने कहा केशव कभी कानून हाथ में नहीं लेता। यह सच है। तुमने कहा-केशव कभी अपराध नहीं करता। यह आधा सच है। पूरा सच यह है कि केशव पंडित के अपराधों की फेहरिस्त किंग कोबरा जैसे छुट्टियों से बहुत लंबी है। तकरीबन हर गुनाह कर चुका हूं मैं और अब भी कर रहा हूं। लेकिन कोई माई का लाल मेरे एक भी अपराध को अपराध साबित नहीं कर सकता। क्योंकि मुझे हर अपराध भारतीय दंड विधान की धाराओं के बीच सुरंग बनाकर करने की आर्ट आती है। तुम्हारे कानून की कभी कोई धारा नहीं तोड़ता में और उसके लिए इसकी जरूरत पड़ती है मिस्टर विकास |।" उसने अपनी तर्जनी उंगली से अपना मस्तक ठुकराया- "सिर्फ उसकी ।

और मैं अपनी उंगली की जरा-सी जुम्बिश से तेरे 'इसके परखच्चे उड़ा सकता हूं।" कामदेव-से सुंदर सात फुटे विकास ने उसकी कनपटी पर रिवाल्वर रख दिया था।

"इसे समझाओ मिस्टर विजय।" गुलाबी होठों पर मुस्कान लिए केशव पंडित ने विजय की तरफ घूमकर कहा-“इसे समझाओ कि जहां इसने रिवाल्वर लगा रखा है उसमें तोपों के रुख मोड़ देने की ताकत होती है।"

इससे पहले कि विजय कुछ कहता, वहां अलफांसे की आवाज गूंजी-"सामझाने तो में आया हूं तुझे।"

--------------

विकास और केशव पंडित एक तरफ सुनामी लहरों का तांडव। दूसरी तरफ सिंगही, जैकसन और टुम्बकटू का घमासान। तीसरी तरफ नुसरत-तुगलक, बागारोफ, माइक, जैकी, और हैरी जैसे विश्व विख्यात जासूसों का टकराव। ऐसा रोमांचकारी उपन्यास या तो वेद प्रकाश शर्मा लिख सकते हैं या उनका बेटा-शगुन शर्मा।

----------------

एक बार इस उपन्यास को पढ़कर जरूर देखें- -वेदप्रकाश शर्मा मेरे प्रेरक पाठको, आपको उपरोक्त संबोधन के बाद हमेशा मेरी अगली लाइन होती है, प्रस्तुत है—मेरा फलां उपन्यास। मगर इस बार लिख रहा हूं, प्रस्तुत है-शगुन शर्मा। और आप जानते हैं-शगन शर्मा मेरा उपन्यास नहीं बेटा है। हो सकता है आप यह सोचे कि शगुन लेखक इसलिए बना क्योंकि आज नेता का बेटा नेता बनता है, अभिनेता का अभिनेता और व्यापारी का बेटा अक्सर अपने पिता के ही व्यापार को संभालता है। मगर विश्वास कीजिए-ऐसा नहीं है। ऐसे उदाहरण अगर हैं भी तो 'गौण' जैसे ही हैं कि लेखक का बेटा लेखक निकले। 'बने' शब्द की जगह मैंने 'निकले' शब्द इसलिए इस्तेमाल किया है क्योंकि कोई भी व्यक्ति लेखक 'बन' नहीं सकता। वह 'निकलता' ही है। निकलता इसलिए है क्योंकि लिखने की कला किसी स्कूल, किसी कॉलिज या किसी यूनिवसिटी में नहीं पढ़ाई जाती। यानी लेखक बनाया नहीं जा सकता । वह तो बस ईश्वर की कृपा से लेखक होता है। न मैंने कभी सोचा था कि शगुन लेखक हो सकता है और न कभी चाहा था कि वह लेखक हो, क्योंकि एक लेखक की वेदनाओं से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं और कोई भी बाप नहीं चाहता कि जो वेदनाएं उसने सही हैं वे उसका बेटा भी सहे। पर जैसा कि पहले ही कह चुका हूं कि लेखक बनाया नहीं जा सकता, बस होता है तो मेरे चाहने न चाहने से क्या होने वाला था?

शगुन लेखक है—सो है। यह बात मुझे पता भी तब लगी जब उसने 'विकास और केशव पंडित' की रिक्रप्ट मेरे सामने रख दी। मैंने पूछा-'ये क्या है?' उसका संक्षिप्त जवाब-'उपन्यास।
 मेरा अगला सवाल- 'किसने लिखा?' 
जवाब-'मैंने। मैं अवाक ।यह सच्चाई है कि काफी देर तक तो मैं बोल ही नहीं सका। बस यूं शगुन की तरफ देखता रह गया जैसे गूंगा हो गया होऊ मेरी ऐसी हालत इसलिए थी क्योंकि काफी देर तक सूझा नहीं था कि कहूं तो क्या कहूं और जब सूझा तो कहा-'पागल हो गया है तु? ये लेखक बनने की तुझे क्या सूझी? कुछ और बन-कुछ ऐसा जिससे नोट-वोट पीटे जा सकें। और फिर...तू तो पायलट की ट्रेनिंग ले रहा है। वही अच्छा है, पायलट बन जा तू।' उसने बस इतना ही कहा आप इसे एक बार पढ़ लीजिए। उसने लिखा था-सो, पढ़ना तो था ही। सोचा-जब अपने काम से फुर्सत मिलेगी तो थोड़ा-थोड़ा करके पढ़ लिया करुंगा। उसी शाम खाने के साथ पढ़ने बैठ गया और विश्वास कीजिए सारी रात ही काली हो गई मेरी। तीन बजे तक पढ़ता रहा, समाप्त करके ही रखी और बाकी रात यह सोचते सोचते गुजर गई कि शगुन ने यह सब लिख कैसे दिया ?
 इसे मेरे किरदारों की इतनी डीप नॉलिज कब हो गई?


सुबह, यह सवाल जब उससे किया तो उसने केवल इतना ही कहा-'मेरी प्रेरणा आप हैं, बल्कि अगर यह कहूं तो ज्यादा सटीक होगा कि असल में मेरी प्रेरणा आपके किरदार ही हैं। मैंने आपके उपन्यासों में जब उनके बारे में पढ़ा तो जो विचार दिमाग में कौंधे उन्हें बस लिख भर दिया है, अब यह पूरा उपन्यास बन गया—यह एक अलग बात है...वैसे आपको लगा कैसा?"

मैं कुछ नहीं बोला। उपन्यास के बारे में मैं इस पत्र में भी कुछ नहीं कहूंगा। जब अपने ही उपन्यास के बारे में कभी कुछ नहीं कहा तो उसके उपन्यास के बारे में क्या कह सकता हूँ? मेरा हमेशा से एक ही मानना है कि जज आप हैं। आप ही को फैसला करना है कि उपन्यास कैसा बन पड़ा है। हां, इतना जरूर कहूंगा कि मुझे यह छापकर आपकी अदालत तक पहुंचाने के लायक जरूर लगा था, वही मैंने किया है। मेरे अनुरोध पर एक बार इसे पढ़कर जरूर देखें। एक बात और शगुन की तुलना मुझसे हरगिज न करें यह बात निश्चित और आजमाई हुई है कि जिस पेशे में पिता ठीक-ठाक' मुकाम बना चुका हो उसी पेशे में बेटे का उतरना बेहद रिश्की होता है। कारण लोग पहले ही दिन से बेटे की तुलना पिता से करने लगते हैं जो कि उचित नहीं है। अभिषेक बच्चन और रितिक रोशन इसके उदाहरण हैं। अभिषेक को अपना स्थान बनाने में, दर्शकों की नजरों में खुद को स्थापित करने में इतना टाइम और एक्स्ट्रा आर्डिनरी मेहनत इसी लिए करनी पड़ी क्योंकि उसके पिता पहले ही बहुत ऊंचे मकाम पर स्थापित है और लोग पहले ही दिन से उसकी तुलना अमिताभ बच्चन से करने लगे थे। रितिक रोशन को पहली ही फिल्म में इतनी कामयाबी इसलिए मिल गई क्योंकि बतौर एक्टर राकेश रोशन कभी उतने हिट नहीं रहे। रितिक की तुलना यहां भी दर्शकों ने उसके पिता से की और पहले ही झटके में उसे अपने पिता से आगे पाया तो उसे अभिषेक के बराबर मेहनत नहीं करनी पड़ी। मतलब साफ है-शगुन को मेरी लोकप्रियता का खामयाजा भुगतना पड़ सकता है। इसलिए, एक बार फिर लिख रहा हूं कि बराए मेहरबानी शगुन का उपन्यास पढ़ते वक्त वेद प्रकाश शर्मा को दिमाग से पूरी तरह निकाल दें इसे सिर्फ शगुन का ही पहला उपन्यास समझकर पढें और फैसला स्वंय करें कि कैसा है तथा शगुन में लेखक बनने के तत्व हैं भी या नहीं?

यकीन मानिए- अगर आपने निष्पक्ष भाव से पत्र लिखे और बहुमत ने यह कहा कि शगुन में लेखक बनने के तत्व नहीं हैं तो मैं उसे यहीं रोक दूंगा। अर्थात भविष्य में आपको शगुन शर्मा का कोई उपन्यास पढ़ने को नहीं मिलेगा। शौकिया तौर पर प्लेन तो वह आज भी उड़ाता ही है, उससे यही कहूंगा कि लेखक बनने का ख्याल छोड़कर उसी को पेशे के रूप में अपना ले तो बेहतर होगा।

-----------

मैंने 'असली केशव पंडित' पेश करने की कोशिश की है- शगुन शर्मा

उपन्यास की दुनिया के न्यायाधीशों, अपनी अदालत में मेरी, यानी शगुन शर्मा की हाजरी दर्ज करें। मैंने आपको उपन्यास की दुनिया के न्यायाधीश' का संबोधन दो कारणों से दिया है। पहला यह आप ही तय करते हैं कि कौन-सा उपन्यास क्या है और किस उपन्यासकार को इस मार्किट में टिकना है तथा किसे 'आऊट' हो जाना है। दूसरा-आज, जबकि मनोरंजन के अनेकों अनेक साधन मौजूद हैं, आप आज भी उपन्यास पढ़ते हैं तो उपन्यासों की दुनिया के न्यायाधीश ही कहलाएंगे। यह हकीकत है कि मेरा उपन्यास लिखना पापा को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके भी दो कारण हैं। पहला- आप जानते ही हैं कि मैं प्लेन उड़ाता हूं और पायलट के लिए ट्रेनिंग ले रहा हूं। मेरे उपन्यास लिखने को पापा ने शायद उसमें गतिरोध समझा है। दूसरा-उनका कहना है कि जब वे इस क्षेत्र में आए थे तो मनोरंजन के साधन बहुत ही सीमित थे, उपन्यास पढ़ना उनमें प्रमुख था-शायद इसीलिए वे इस क्षेत्र में स्थापित हो गए जबकि आज मनोरंजन के साधनों की इतनी भरमार है कि उपन्यास पढ़ने वालों की संख्या सीमित रह गई है और इसीलिए इस क्षेत्र का कोई भविष्य नहीं है। जिस क्षेत्र में कोई भविष्य नहीं है उसमें भला कोई भी पिता अपने बेटे को क्यों उतरने देगा ?


मगर, मेरा मानना यह है कि अगर उपन्यास पढ़ने वालों की संख्या घटी है तो उसका कारण मनोरंजन के दूसरे साधन नहीं बल्कि उपन्यासों का लगातार गिर रहा स्तर है। मैं भी आपकी तरह एक पाठक हूं। पापा के अलावा भी अन्य ढेरों लेखकों के उपन्यास पढ़े हैं। विशेष चोट तब पहुंची जब मैंने ऐसे उपन्यास पढ़े जिनमें पापा के द्वारा 'क्रिएट' किए गए किरदारों की रेड मार दी गई है। विशेष रूप से मैं 'केशव पंडित' की बात कर रहा हूं। यह बात किसी एक लेखक की नहीं है।
पापा द्वारा पैदा किए गए केशव पंडित नामक किरदार को लेकर आज अनेक लेखक उपन्यास लिख रहे हैं। मुझे यह लिखने में जरा भी संकोच नहीं है कि एक ने भी न तो इस किरदार की गहराई को पकड़ने की कोशिश की, न ही पकड पाए और अगर पकड़ भी पाए है तो वे उसके साथ न्याय नहीं कर पाए। कमियां तो बहुत हैं। इस छोटे से पत्र में शायद सभी कमियों का जिक्र करना और उन पर डिस्कशन करना संभव नहीं है। उदाहरण के रूप में केवल दो बातों का जिक्र कर रहा हूं- पहली--केशव पंडित को 'वकील दिखाया जा रहा है। दूसरी-पापा की ही तर्ज पर कानून का बेटा तो लिखा जाता है उसे लेकिन कानून का आदर करने वाला' दिखाया जा रहा है। दोनों ही बातें गलत है। पापा के केशव पंडित' और 'कानून का बेटा' नामक उपन्यास आपने पढ़े ही हैं। उनमें केशव पंडित की बैकयाऊंड है। उनसे इन लेखकों ने केशव पंडित की कद-काठी और नीली आंखें तो ले लीं, उसका चारमीनार की सिगरेट पिना भी ले लिया लेकिन यह नोट नहीं कर सके कि उन उपन्यासों के मुताबिक वकालत पढ़ने का तो कभी केशव पंडित को मौका ही नहीं मिला। अपने ही परिवार की हत्या के इल्जाम में फरार केशव का सारा बचपन जेल में गुजरा, फिर भला बेचारे ने वकालत कहां पढ़ ली? हां, कानून की नॉलिज उसे किसी भी वकील से ज्यादा है क्योंकि वह आज भी कहता है-'वकीलों ने केवल पांच साल कानून की किताबें पढ़कर एल.एल.बी. की डिग्री हासिल की है जबकि मैंने सारी जिंदगी जेल में कानून की किताबों को पढ़ा ही नहीं है बल्कि घोट-घोटकर पिया है। वकील वो होता है, कोर्ट में खड़ा होकर किसी का केस वो लड़ सकता है जिसके पास एल.एल.बी. की डिग्री हो—केशव पंडित को कानून की नॉलेज भले ही वकीलों से ज्यादा हो लेकिन उसके पास डिग्री नहीं है, कोर्ट में खड़ा होकर वह किसी का केस नहीं लड़ सकता। जो लेखक केशव पंडित को लेकर उपन्यास लिख रहे हैं वे या तो इस बारीकी को समझे ही नहीं या उनमें इतनी बुद्धि ही नहीं थी कि समझ पाते-तभी तो हर उपन्यास में केशव पंडित को कोर्ट में किसी का केस लड़ते दिखा दिया जाता है!

बराए मेहरबानी वे ऐसा लिखना बंद करें। अब दूसरी बात पर आता हूं। केशव पंडित को कानून का बेटा शब्द पापा ने ही दिया है और केशव पंडित को आगे बढ़ाया गया लेकिन आमतौर पर लिखा जाता है कि केशव पंडित कानून का आदर करने वाला है। गलत...गलत...और यह सरासर गलत है। भला वह शख्स कानून का आदर कैसे कर सकता है जिसने अपना परिवार ही कानून की खामियों की वजह से खोया हो । वह तो कानून का सताया हुआ है। बात-बात पर कानून पर व्यंग करता है। उसमें कमियां निकालता है। हां, यह सच है कि वह कानून कभी नहीं तोड़ता मगर ऐसा इसलिए नहीं है कि वह कानून का आदर करता है बल्कि इसलिए है क्योंकि वह जानता है कि कानून तोड़ने वाले को कानून कभी नहीं छोड़ता। उसका मानना तो यह है कि कानून इस दुनिया का सबसे खतरनाक और सुरक्षित हथियार है। अगर उसकी धाराओं को तोड़-मरोड़कर हथियार बनाया जाए और उनके बीच से सुरंग बनाकर क्राइम किया जाए तो कानून ऐसे शख्स का कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कानून से बचने के लिए, उसकी खिल्ली उड़ाने वाले अंदाज में केशव पंडित ऐसे काम करता है जो वास्तव में हैं तो 'क्राइम' लेकिन कानून की कोई धारा उन्हें 'क्राइम' नहीं कहती। निश्चित रूप से ऐसे किरदार को लिखना और लगातार लिखते रहना एक बेहद मुश्किल काम है क्योंकि आप कहां तक केशव पंडित की ऐसी हरकतें ईजाद' करते रहेंगे वह 'क्राइम' भी कर रहा है और कानून की कोई धारा भी नहीं तोड़ रहा। इसके लिए वृहद, बेहद वृहद दिमाग चाहिए। इसलिए पापा ने भी केशव पंडित सीरीज के केवल सात ही उपन्यास लिखे हैं। मगर जिन्होंने नकल की उन्होंने अपनी सुविधा के मुताविक इस किरदार को तोड़-मरोड़ लिया। केशव पंडित जो असल में है क्योंकि वह लिखना बुद्धि का खेल था इसलिए हर लेखक ने उसे अपने ढंग से सरल बना लिया। और जब सरल बना लिया तो पढ़ने वालों को वह मजा कहां से आता जो केशव पंडित, कानून का बेटा, विजय और केशव पंडित तथाकोख का मोती के केशव पंडित ने दिया था?

वो केशव पंडित आप पाठकों को दे नहीं पाए और पाठकों की घटती संख्या का ठीकरा मनोरंजन के दूसरे साधनों पर फोड़ रहे हैं। मेरी धारणा है कि अगर पाठकों को वही केशव पंडित दिया जाए तो पढ़ने वाले आज भी उपन्यासों को उसी चाव से पढ़ेंगे जिस चाव से केशव पंडित' और 'कानून का बेटा' आदि पढ़े गए थे मैंने अपनी इसी धारणा के तहत 'विकास और केशव पंडित लिखा है। कोशिश की है कि एक बार फिर उसी केशव पंडित से आपको रू-ब-रू करा सकें जिससे आप पापा के उपन्यासों में मिलते रहे हैं। यह फैसला तो आप ही को करना है कि कहां तक सफल हुआ परंतु लिखने के बाद मैं इतना संतुष्ट जरूर हूं कि दूसरे लेखकों की तरह सिर्फ उपन्यास लिखने के लिए' मैंने केशव पंडित को अपने ढंग से ईजी नहीं बना लिया है। जितना टिपिकल ये करेक्टर है, उतना ही टिपिकल बनाए रखकर पेश करने की कोशिश की है। रेप के दो-चार गंदे-गंदे सीन लिखकर, अपने करेक्टर्स से गाली गलौंच कराकर अथवा बार-बार सेक्स-सीन लिखकर आपको अपना उपन्यास पढ़ाने की मेरी कोई मंशा नहीं है। अगर वही सब पढ़ना है तो 'उन्हीं को पढ़ लें क्योंकि मेरे उपन्यास में वह सब नहीं मिलेगा।

अंत में एक बात और कहनी चाहता हूं। सिर्फ इतनी कि बेशक मैंने अपने पापा के किरदारों से प्रेरित होकर और केशव पंडित को लेकर प्रकाशित किए जा रहे ऊल-जुलूल उपन्यासों से खंदक खाकर यह उपन्यास लिखा है लेकिन मुझे केवल मैं ही समझकर उपन्यास पढ़ा जाए।मेरी तुलना पापा से न की जाए।



Friday, July 9, 2021

गैंगस्टर ( अनिल मोहन )


उपन्यास / गैंगस्टर 
 लेखक / अनिल मोहन


तुम घटिया दर्जे के चालाक और मक्कार प्राइवेट जासूस हो।" लालसिंह राणा शब्द चबाकर कह उठा-"मुझे लगता है मैंने तुम पर विश्वास करके गलती की !

अर्जुन भारद्वाज का चेहरा क्रोध से स्याही पड़ गया। अपने शब्दों को संभालो राणा! तुम अण्डरवर्ल्ड में हस्ती रखते होगे, लेकिन तुम्हारी धौंस मुझ पर नहीं चलने वाली!

जो भी कहो! तमीज से कहो।"

अच्छा।" तारा सिंह कड़वे स्वर में कह उठा- "तमीज से न बोले तो तुम क्या कर लोगे हमारा, हमें गोली मार दोगे या फांसी पर लटका दोगे?"

अर्जुन भारद्वाज ने दांत भींचकर दोनों को देखा।

"लाल सिंह राणा।" अर्जुन ने कहर भरे स्वर में कहा-"जब तुम्हारे जुल्मों की जन्मकुंडली तुम्हारे सामने आई.. तो तड़प क्यों उठे है । मर्दों की तरह भागते। बर्दाश्त करो! मुझे बुरा-भला कहने से तुम्हें कुछ भी हासिल नहीं होने वाला।"

राणा ने सख्त निगाहों से अर्जुन भारद्वाज को देखा।

"लिफाफा खोलो।" राणा ने टेबल पर पड़े लिफाफे की तरफ इशारा किया। राणा को घूरते हुए अर्जुन भारद्वाज ने टेबल पर पड़े लिफाफे की तरफ हाथ बढ़ाया।

अण्डरवर्ल्ड के किंग लालसिंह राणा जैसे इंसान की गुमशुदा बेटी को ढूंढने जब अर्जुन भारद्वाज मैदान में उतरा तो...?


----

जिसे अर्जुन भारद्वाज तलाश कर रहा था। वह नशेबाज थी, बुरी युवती थी या फिर क्या थी। हकीकत में उसकी असलियत क्या थी।